पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने पूर्व में थाना प्रभारीयों की मीटिंग लेकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना चाम्पा से एक टीम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर अलग -अलग स्थानों ग्राम सिवनी के सारथी मोहल्ला तथा ग्राम कुरदा के नाउन मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करते 02 आरोपियों को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अलग-अलग 65 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 5200/₹ तथा 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/-₹ जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट की कारवाई किया गया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले, आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, वीरेश सिंह, जयउरांव की विशेष का सराहनीय योगदान रहा।