जांजगीर-चांपा 09 जनवरी 2026/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली के आंगनबाड़ी केन्द्र 03 मे कार्यकर्ता पद रिक्त होने के से आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर भर्ती हेतु प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी किया जा रहा है, जिसमें किसी भी अभ्यर्थी, नागरिक को आं.बा. कार्यकर्ता पद मे दावापत्ति करने हेतु 22 जनवरी 2026 तक कार्यालयीन समयावधि मे एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 02 मे स्वयं उपस्थित होकर दवापत्ति जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा तथा यह भी स्पष्ट हो कि दावा आपत्ति करने के समय मूल आवेदन मे जोड़ने हेतु नवीन दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे।
- Advertisement -



