Tuesday, July 8, 2025

इलू-इलू… इलू-इलू… गाने के नए वर्जन के जरिए कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज, ED-ED… ED का मतलब… देखें पूरा वीडियो…

रायपुर. प्रदेश में ईडी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस लगातार ईडी को भाजपा से जोड़कर हमला करती रही है. एक बार फिर कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए निशाना साधा है. साथ ही एक ट्वीट कर कहा, तोहफ़ा क़ुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो अपने हर दौरे से पहले अपनी एडवांस टीम के रूप में ED को भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके लिए छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से एक विशेष तोहफ़ा मोदी जी! ED-चोटी का ज़ोर लगा लो. शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का.बता दें कि,पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. उससे पहले कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए जमकर निशाना साधा है. वीडियो में 4 लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें कोई फोन करके कह रहा है कि, मित्रों आज छत्तीसगढ़ में रेड मारना है. उसके बाद एक गाने के जरिए कुछ लोग कहते हैं, ये ईडी-ईडी क्या है ये ईडी-ईडी. वहीं आगे कहते हैं कि, जब बेरोजगारी भत्ता मिलता है तो मोदी ईडी भेजते हैं. जब भूमिहीनों को पैसा मिलता है तो मोदी भेजते हैं ईडी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -