कोरबा। कोरबा-चांपा रोड स्थित उरगा चौक से कुदुरमाल–बिलासपुर सड़क की तरफ जाने वाले मार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय सुरक्षा एवं सुचारु ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में सर्वमांगला–कनबेरी रोड से डायवर्ट किया गया है। यह मार्ग इस समय पूरी तरह से सुचारु है और बिना किसी बाधा के यातायात संचालित हो रहा है।
स्थानीय ट्रैफिक विभाग ने बताया कि उरगा चौक से कुदुरमाल-बिलासपुर दिशा में मार्ग मरम्मत एवं चौड़ीकरण कार्य के चलते भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका कम होगी और कार्य भी तेजी से संपन्न हो सकेगा।
छोटे वाहनों के लिए मार्ग पूर्ववत चालू है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं भारी वाहनों के चालकों से सर्वमांगला-कनबेरी मार्ग का उपयोग करने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
प्रशासन ने कहा है कि स्थिति सामान्य होते ही भारी वाहनों का आवागमन फिर से बहाल कर दिया जाएगा।



