Tuesday, July 8, 2025

एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने शुरू की छत्तीसगढ़ी संदेश यात्रा, लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर किया जाएगा जागरूक

रायपुर। एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी संदेश यात्रा पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी के संदेश को लेकर आज सुबह लगभग सुबह 9 बजे रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी चौक से बस के जरिये इस यात्रा को निकाली गई. इस यात्रा को स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, और मीडियाकर्मियों ने पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी के झंडा दिखाकर रवाना किया.एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि एम. ए. छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को जनजागरूकता के तहत यह आयोजन वर्ष 2013 से लगातार हर वर्ष किया जा रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ी पढ़बो, लिखबो, बोलबो, और छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता को विभिन्न स्कूल कॉलेज गांव- गांव के हाट बाजार के बीच मे जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा जन जागरण का कार्य किया जाता है, ताकि यहां के पढ़ने वाले बच्चें एवं आम जनता छत्तीसगढ़ी भाषा के भाषायी महत्व के बारे मे जान सके.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -