Friday, July 11, 2025

कलाकारों ने धनुष यज्ञ का किया मंचन

मुबारिजपुर । ब्लाक गंगेश्बरी क्षेत्र के गांव दड़ियाल की श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में श्रीराम विवाह की लीला दिखाते अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए रामलीला के कलाकारों ने रंगमंच पर धनुष यज्ञ की आकर्षक, मनभावन, दर्शनीय लीला का मंचन किया गया रंगमंच पर धनुष यज्ञ की आकर्षक लीला के दौरान रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम व जनक का अभिनय भी उच्चकोटि का रहा मंच पर पहली बार नाट्य शैली के रूप में रैंप का प्रयोग करने के साथ-साथ माता सीता को वरमाला के साथ मंच से दस फीट ऊपर हवा में दिखाया गया। धनुष भंजन के बाद राम व सीता का हवा में वर माला के दृश्य की खूबसूरती दिखाते हुए दृश्य की प्रस्तूति भगवान परशुराम की तपस्या भंग होने व अनहोनी की आशंका का मंचन किया इस दौरान आयोजक मंडल में सुरेश चौधरी, फूलसिंह, जमील ठेकेदार, ज्ञानेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान गंगासरन अवनीश शर्मा महेश शर्मा बलवीर, फकरूद्दीन, मौजीराम शर्मा, अजीत फौजी आदि लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -