Tuesday, October 14, 2025

कलेक्टर ने ली पीएम आवास शहरी 2.0 के संबंध में बैठक

जांजगीर-चांपा, 6 अक्टूबर 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जिले में नए मकानों के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने और उसे राज्य शासन को भेजने के लिए आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिले के नगरीय निकायों द्वारा पीएम आवास शहरी 2.0 के तहत नए मकानों के प्रस्ताव डीपीआर तैयार किए गए थे, जिला स्तरीय समिति द्वारा मकानों के प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजा गया।
कलेक्टर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शेष पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का उद्देश्य शहरी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है, इसलिए इस कार्य में तेजी लाना आवश्यक है। बैठक में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -