Wednesday, November 12, 2025

ज्योतिषाचार्य राजेंद्र शर्मा जी को विप्र गौरव सम्मान

कवर्धा (छत्तीसगढ़):कवर्धा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जांजगीर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजेंद्र शर्मा जी को “विप्र गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गणेश तिवारी जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित महाआरती में भी राजेंद्र शर्मा जी ने सहभागिता की। समारोह में विप्र समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाआरती का आयोजन किया, जिसमें गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

गणेश तिवारी ने विप्र गौरव सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का सम्मान है। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा और संस्कृति के संरक्षण के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन और श्रद्धालु उपस्थित रहे। महाआरती के दौरान प्रदीप मिश्रा जी के मंत्रोच्चार और संगीत की गूंज से पूरा कवर्धा भक्ति रस में डूब गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -