Tuesday, July 8, 2025

कहानी वाचन प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में डां दीनदयाल साहू जी की सहभागिता

छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वावधान में तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता शासकीय शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय रायपुर शंकर नगर में आयोजित की गई । प्रदेश भर के जिला स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दी ।

साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि कहानी वाचन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में लोकप्रिय हिंदी दैनिक हरिभूमि रायपुर के पाक्षिक चौपाल अंक के संपादक श्रीयुत डॉ दीनदयाल साहू जी सहभागिता रही । डॉ साहू लोक संस्कृति और लोक कलाओं की क्षरण काल में विभिन्न मंचों के माध्यम से पुनर्जीवित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं । वे एक सुलझे हुए संपादक, समीक्षक, कवि, लेखक,सजग पत्रकार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य की विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए संवेदनशील व श्रेष्ठ रचनाकार हैं । शासकीय शिक्षक महाविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में समग्र शिक्षा से संबंधित अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही । छत्तीसगढ़ महतारी गर्वित हैं डॉ साहूजी जैसे सपूत को पाकर जिन्होंने साहित्य के माध्यम से अपनी भाषा शैली के प्रति अनुराग रखते हुए अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं । बधाई एवं शुभकामनाएं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -