इस प्रकार है कि दिनांक 21.10.2025 को सुबह लगभग 08.00 बजे थाना अकलतरा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम कोटमीसोनार मे बालमुकुंद सोनी का अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बीते दरम्यानी रात को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है जिसकी सूचना पर मर्ग जांच पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तत्काल थाना अकलतरा पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया। प्रकरण की जांच/विवेचना दौरान शव का पीएम कराया गया जो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु धारदार चाकूनुमा हथियार से मारकर हत्या होना पाए जाने से घटना स्थल के आसपास लगे सीटीव्ही फुटेज व गवाहो के बयान के आधार पर घटना दिनांक समय को मृतक के घर के पास रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो, सौरभ पाठक, लक्की पाण्डेय उर्फ चन्द्रहास, शिवांस पाण्डेय सभी निवासी कोटमीसोनार तथा शान खान निवासी बिलासपुर व अन्य साथियों सहित कोटमीसोनार में तालाब के पास इकट्ठा हुए और मृतक बालमुकुंद को लक्की उर्फ चंद्रहास पाण्डेय रात्रि 11/30 बजे लगभग बार बार फोन किया और बालमुकुंद को गली गलौच कर धमकाने लगे परन्तु बालमुकुंद फोन को काट के रख दिया जिससे तालाब के पास मारने का प्लान बनाए उसके बाद सभी लोग बालमुकुंद सोनी के घर गए वहां परेशान करने के नियत से उसके घर में फटाखा फेंककर फोड़ने लगे जिससे बाल मुकुंद सोनी बाहर निकलकर मना किया तो सभी लोग उसे अश्लील गाली गलौच करने लगे परन्तु विवाद बढ़ते देख बालमुकुंद घर के अंदर चला गया, रोशन मानिकपुरी और सौरभ का पूर्व से लड़ाई झगड़ा मृतक बालमुकुंद सोनी से था जो गुस्से में आकर दोनों बालमुकुंद के घर के दरवाजा को लात मारकर तोड़ कर अंदर गए पीछे पीछे बाकी आरोपी भी अन्दर गए और मृतक बालमुकुंद सोनी को बटनदार चाकू से मारकर हत्या कर दिए।
⏩ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एवं SDOP अकलतरा श्री प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मेमोरेण्डम कथन मे बताये कि पंचायत चुनाव के समय मृतक बालमुकुंद सोनी से विवाद हुआ था जिसमे बालमुकुंद के साथ मारपीट किये थे परन्तु बालमुकुद थाना में रिपोर्ट नहीं कराया था। 3- 4 दिन पूर्व भी बालमुकुंद सोनी का विवाद हुआ था उस समय बालमुकुंद सोनी रोशन व सौरभ पाठक का नाम लेकर गाली गलौच किया था उस दिन रोशन दास, सौरभ पाठक का बालमुकुंद से विवाद हुआ था उसी बात का गुस्सा था कि दिनांक 20.10.2025 को रात्रि लगभग 11 से 12 बजे आरोपियो के द्वारा कोटमी तालाब के पास प्लानिंग करके उसके घर जाकर बाल मुकुंद का हत्या कर दिए बताए। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू, घटना में उपयोग 2 मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो पिता संतोष दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष 09 माह निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा
2. शिवांश पाण्डेय उर्फ शिवा पिता स्व.गुलाब पाण्डेय उम्र 18 वर्ष निवासी हटरी चौक कोटमीसोनार थाना अकलतरा
3. चंन्द्रहास पाण्डेय उर्फ लक्की पिता रामनाथ पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी सोनार पारा कोटमीसोनार हा.मु.सेक्टर नम्बर 03 क्वाटर 01 कोरबा थाना बालको
4. रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक पिता स्व. विजय कुमार पाठक उम्र 28 वर्ष निवासी हटरी चौक कोटमीसोनार हा. मु. मोहरा थाना बांगो जिला कोरबा ।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एवं प्रकरण में शामिल 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, ASI राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कोटमीसोनार साइबर टीम से ASI विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा