Thursday, January 1, 2026

कोरबा: आरक्षक भर्ती परिणाम से जुड़ी शिकायतों के लिए 12 से 14 दिसंबर तक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित

कोरबा। जिला पुलिस कोरबा की ओर से आरक्षक भर्ती परिणामों से संबंधित अभ्यर्थियों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोरबा में 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां अभ्यर्थी अपनी समस्याएं और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा—

  • प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक

  • दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोरबा जिले के सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों और समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से यह हेल्प डेस्क शुरू किया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -