Wednesday, November 12, 2025

कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ जांच पूरी, जल्द शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

रायपुर (छत्तीसगढ़), 09 नवंबर 2025। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर द्वारा कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ की गई शिकायत की जांच अब पूरी हो चुकी है। बताया गया है कि बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन आगामी दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट शासन को सौंप देंगे।

कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने एक स्थानीय समाचार पत्र से चर्चा में बताया कि “पूर्व गृहमंत्री की शिकायत पर शासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। जांच पूरी हो गई है और अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।”

जानकारी के अनुसार, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत पर कुल 14 बिंदुओं में गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इस संबंध में रायपुर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने उनसे चर्चा कर उन्हें शांत कराया था। सीएम ने उनकी शिकायतों की जांच का जिम्मा बिलासपुर कमिश्नर को सौंपा था।

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कमिश्नर ने कंवर से दस्तावेजी प्रमाण मांगे, जो उन्होंने उपलब्ध कराए। साथ ही, कलेक्टर अजीत बसंत से भी सभी आरोपों पर स्पष्टीकरण लिया गया। अब कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर शासन अगला कदम तय करेगा।

राजनीतिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक तंत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रकरण माना जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -