कोरबा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें कोरबा जिले के गोपालपुर केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हर्षप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
हर्षप्रीत ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योग्यता का परिचय दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी बलबीर सिंह सोढ़ी की पुत्री हर्षप्रीत, एनटीपीसी से सेवा निवृत्त खेल अधिकारी भूपेंदर सोढ़ी की पोती एवं निगम कॉन्ट्रेक्टर बंटी सोढ़ी की भतीजी हैं।
हर्षप्रीत की इस सफलता पर परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों की प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।

