कोरबा। वार्ड क्रमांक 18 एकता नगर चेकपोस्ट/कोहड़िया में प्रांतीय गोर्खाली समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को प्रांतीय गोर्खाली समाज के अध्यक्ष के.बी. गौतम, प्रांतीय उपाध्यक्ष सम्पत यादव, जिलाध्यक्ष शंकर पुरी, प्रदेश महासचिव श्रीमती ललिता सिंह, संगठन सचिव श्रीमती माया थापा, सदस्य श्री कृष्ण बहादुर प्रधान, और भूतपूर्व एल्डरमैन रविन्द्र सोन के नेतृत्व में नगर पालिक निगम कोरबा के अभियंताओं ने प्रस्तावित भूमि का मौका मुआयना किया।
अभियंताओं ने जानकारी दी कि सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि इस भवन का भूमि पूजन तत्कालीन राजस्व मंत्री के द्वारा किया गया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण निर्माण प्रक्रिया ठप हो गई थी।
प्रांतीय गोर्खाली समाज के प्रतिनिधियों ने दिनांक 29 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन से मुलाकात कर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवेदन दिया था। मंत्री महोदय के सहयोग से यह प्रक्रिया दोबारा शुरू हो पाई है।
गोर्खाली समाज के सदस्यों ने मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से समाज का यह महत्वपूर्ण सपना साकार होने जा रहा है। सामुदायिक भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से समाज में हर्ष व्याप्त है।