Thursday, January 1, 2026

कोरबा: घर के आंगन में कोबरा का कहर, गर्भवती महिला की रास्ते में मौत

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरमार गांव में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। घर के आंगन में बने टॉयलेट की ओर जा रही आठ माह की गर्भवती महिला को कोबरा सांप ने डस लिया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इस हादसे में गर्भ में पल रहा शिशु भी नहीं बच सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेंगरमार निवासी फिरतु राम मांझी काम के सिलसिले में केराकछार गया हुआ था। घर पर उसकी 23 वर्षीय पत्नी राधिका और अन्य परिजन मौजूद थे। दोपहर के समय जब राधिका आंगन में बने टॉयलेट की ओर जा रही थी, तभी रास्ते से गुजर रहे कोबरा सांप पर उसका बायां पैर पड़ गया। इससे उग्र हुए सांप ने फन फैलाकर राधिका के पैर से लिपटते हुए तीन बार डस लिया।

सांप के डसते ही राधिका की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और सांप को भागते हुए देखा। महिला की हालत तेजी से बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

मृतका के पति फिरतु राम मांझी ने बताया कि 21 फरवरी को सामाजिक रीति-रिवाज से उसकी शादी राधिका से हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही राधिका गर्भवती हो गई थी और उसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।

परिजनों के अनुसार, जिस कोबरा सांप ने राधिका को डसा, वह पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में देखा जा रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सर्प नियंत्रण और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -