कोरबा, 18 अक्टूबर 2025। नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के अनुसार, भारतीय रेलवे ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए महाप्रबंधक के निर्देश पर कोरबा वासियों के लिए रेलगाड़ी संख्या 06883-06884 दीपावली पूजा स्पेशल ट्रेन विशेष सुविधा के साथ चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन 22 अक्टूबर 2025 तक विशेष रूप से संचालित की जाएगी। यात्रियों को इस अवसर पर समय पर यात्रा और अतिरिक्त सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे ने समय सारणी जारी की है। अधिक जानकारी और समय सारणी संबंधित आदेश पत्र में उपलब्ध है।