Friday, October 24, 2025

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 लीटर अवैध शराब का विधिवत नष्टीकरण, पारदर्शिता के साथ पूरी प्रक्रिया संपन्न

कोरबा, 20 जून। कोरबा पुलिस ने अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कुल 1866 प्रकरणों में जप्त की गई लगभग 10,000 लीटर शराब का आज विधिवत नष्टीकरण किया। यह कार्रवाई पुलिस लाइन, कोरबा में पर्यावरणीय मानकों और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संपन्न हुई।

जप्त की गई शराब में शामिल है:

  • 7565 लीटर महुआ शराब

  • 1356 लीटर देशी शराब

  • 990 लीटर अंग्रेजी शराब

इनमें सबसे अधिक प्रकरण थाना कटघोरा (346), थाना बांकीमोंगरा (209) एवं थाना बांगो (200) से संबंधित थे। शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से प्राप्त हुए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -