Friday, October 24, 2025

कोरबा पुलिस ने किया जप्तशुदा अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण

कोरबा,दिनांक 24 सितंबर 2025

दिनांक 24.10.2025 को पुलिस लाइन, कोरबा में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज न्यायालय से निराकृत 2192 प्रकरणों में जप्त लगभग 21,372 लीटर मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

इन प्रकरणों में जब्त की गई मदिरा में 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देशी शराब एवं 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब 236 बियर कीमत करीबन 38 लाख 24 हजार रुपए का सम्मिलित है। सबसे अधिक 554 प्रकरण थाना पाली , 261प्रकरण थाना कटघोरा तथा 225 हरदीबाजार से संबंधित हैं, शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों से प्राप्त हुए हैं।

यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर, यह नष्टीकरण पूरी पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोरबा जिले में पुलिस द्वारा जुन व अगस्त 2025 मे जप्त शराब करीबन 11,715•67 लीटर महुआ देशी व विदेशी शराब ,852 लावारिस वाहनों की नीलामी एवं 652 विसरा प्रकरणों का भी विधिवत नष्टीकरण किया जा चुका है।

इस प्रकार की कार्रवाई से थानों में वर्षों से संग्रहित अनुपयोगी जप्त मदिरा के व्यवस्थित निपटान में सहायता मिली है। यह न केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करती है, बल्कि थाना परिसरों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनता है।

जिला पुलिस द्वारा थानों को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं उत्तरदायी बनाए रखने की दिशा में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से की जाती रहेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -