कोरबा: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। आज दिनांक 03 नवंबर 2024 को भाजपा कार्यालय कोरबा में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने की। बैठक में जिला चुनाव अधिकारी राजा पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी संजय भावनानी और गोपाल मोदी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में सभी नेताओं ने मिलकर मंडल चुनाव अधिकारियों और सहयोगियों के नामों पर चर्चा की और सर्व सहमति से निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने इस प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पार्टी के संगठन चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यह कदम आवश्यक है।
बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, राजेन्द्र पांडेय, महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, आरिफ खान, हित्तानंद अग्रवाल और डॉ. आलोक सिंह भी उपस्थित रहे।