Thursday, November 13, 2025

कोरबा में बढ़ रहा है हाथियों का आतंक, प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वन मंडल कोरबा के करतला रेंज के अंतर्गत बड़मार और पीड़िया क्षेत्र में बीती रात हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला और एक ग्रामीण के खेत में लगे बोर पाइप व पैनल बोर्ड को भी तोड़ दिया।

पीड़िया, सेंद्रीपाली, श्रीमार और तीलईडबरा गांवों में दर्जनों किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि यह झुंड रातभर सक्रिय रहा और सुबह होने से पहले पीड़िया जंगल की ओर लौट गया।

वन विभाग की टीम मौके पर, नुकसान का किया निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का आंकलन किया। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड उस समय गांव में घुसा जब किसानों की फसलें पककर कटाई के लिए तैयार थीं।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे ऐसे हमलों से किसानों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। कई किसानों ने वन विभाग से मुआवजा और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

कटघोरा वन मंडल में भी सक्रिय हैं 42 हाथियों का झुंड

उधर कटघोरा वन मंडल के आमाटिकरा और परला क्षेत्र में भी लगभग 42 हाथियों का बड़ा दल सक्रिय है। बताया जा रहा है कि यह झुंड लगातार गांवों के आसपास घूम रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे रातभर जागकर अपने खेतों और घरों की रखवाली कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -