कोरबा ज़िले में विगत तीन महीनों से चर्चा का विषय बना कुमारी शोभा सिंह – तौसीफ मेमन विवाह मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। हिन्दू जागरण मंच की अगुवाई में अन्य हिन्दू संगठनों के माननीय सदस्यों, राजपूत क्षत्रिय समाज के माननीय अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी सहित समाज के दायित्ववान सदस्यों एवं कुमारी शोभा सिंह की माँ ने जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत विवाह के खिलाफ विधिवत आपत्ति दर्ज कराई।
साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आरोप – लड़की की पहचान बदले जाने का दावा
समाज द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अनुसार, 23 अप्रैल 2023 को पश्चिम बंगाल स्थित मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र में युवती का नाम “सोना मेमन” अंकित है, जबकि 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत एक अन्य दस्तावेज में उसका नाम पुनः “शोभा सिंह” दर्शाया गया है। यह कथित रूप से धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र के तहत किया गया प्रयास बताया गया है, जिससे युवती की पहचान बदली गई।