Saturday, July 5, 2025

कोरबा में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 73.20% मतदाताओं ने किया मतदान

कोरबा। स्थानीय निकाय चुनाव के तहत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे तक कोरबा जिले में कुल 73.20% मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान किसी भी तरह की हिंसा, बूथ कैप्चरिंग या मतदान बाधित होने की कोई घटना सामने नहीं आई।

मतदान का प्रतिशत

मतदान प्रक्रिया में पुरुषों, महिलाओं और अन्य वर्ग के मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत निम्नानुसार रहा—
✅ पुरुष मतदाता: 72.38%
✅ महिला मतदाता: 73.99%
✅ अन्य: 0.0%
✅ कुल मतदान: 73.20%

कोई अप्रिय घटना नहीं घटी

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पूरे मतदान के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, बलवा या अन्य किसी कारण से मतदान प्रभावित नहीं हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया, जिससे मतदान केंद्रों पर शांति बनी रही।

नियमों के उल्लंघन का कोई मामला नहीं

मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के अंतर्गत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, जिससे मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया।

अधिकारियों की सतर्कता बनी रही

मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की निगरानी की और मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

शाम 4 बजे तक भेजी गई रिपोर्ट

चुनाव प्रक्रिया के तहत शाम 4 बजे तक मतदान संबंधी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गई। इसमें मतदान प्रतिशत और अन्य सभी आवश्यक जानकारियां शामिल थीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -