Saturday, February 22, 2025

कोरबा में हेड कांस्टेबल पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण

- Advertisement -

कोरबा: कोरबा जिले में एक शादीशुदा हेड कांस्टेबल पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने उसका दैहिक शोषण किया और कई सालों तक उसका शोषण करता रहा। यह मामला तब सामने आया जब युवती को पता चला कि हेड कांस्टेबल पहले से ही शादीशुदा है।

युवती ने आरोप लगाया है कि साल 2017 में उसकी दोस्ती सुरेश मणि सोनवानी नामक हेड कांस्टेबल से हुई थी, जो वर्तमान में मोरगा चौकी में पदस्थ है। उसने शादी का वादा किया था, लेकिन समय के साथ युवती को यह अहसास हुआ कि सुरेश पहले से ही शादीशुदा है। शादी का दबाव बनाने पर पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती की बेरहमी से पिटाई भी की।

युवती ने इस मामले को लेकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी से शिकायत की और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। युवती का आरोप है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अब जब उसने शादी की मांग की तो सुरेश और उसकी पत्नी ने उसे मारपीट कर धमकाया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -