कोरबा: मॉडिफाई साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन चालकों से ₹39,100 समन शुल्क वसूला

0
13

कोरबा, 20 मई 2025 — शहर में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और अवैध रूप से मॉडिफाई किए गए वाहनों पर नियंत्रण के लिए कोरबा यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अब तक 17 दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹39,100 का समन शुल्क वसूला गया और वाहनों से संशोधित (मॉडिफाई) साइलेंसर जब्त किए गए हैं।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक (साइबर एवं यातायात) श्री रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) और डीएसपी ट्रैफिक श्री डी. के. सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मोटरयान अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। मॉडिफाई साइलेंसर से उत्पन्न तेज आवाज न सिर्फ अवैध है, बल्कि इससे आम नागरिकों की दिनचर्या और मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। खासकर रिहायशी इलाकों में इससे ध्वनि प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार के अवैध परिवर्तन से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।