Saturday, July 5, 2025

कोरबा लोकसभा सीट पर वोटिंग, 27 कैंडिडेट मैदान में:कोरबा कलेक्टर और SP ने किया मतदान, 16 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

कोरबा लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 विधानसभा के 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। कोरबा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

9 बजे तक 15.54 मतदान

छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 15.54 मतदान हुआ है। फिलहाल मतदान जारी है।

शेराडांड मतदान केंद्र में शत-प्रतिशत हुआ मतदान

कोरिया जिले का शेराडांड मतदान केंद्र कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ का एकमात्र शत-प्रतिशत मतदान कराने वाला मतदान केंद्र बना। कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित मतदान केंद्र है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।

शेराडांड मतदान केंद्र प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां मात्र पांच मतदाता हैं। शेराडांड में मतदान के लिए पांच मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जो सोमवार को केंद्र में पहुंच गए थे। साल 2008 में इस दूरस्थ क्षेत्र में मतदाताओं के लिए जब केंद्र बनाया गया था, तब यहां मात्र तीन वोटर थे।

मतदान केंद्रों में स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स निभा रहे अपनी भूमिका

मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। व्हील चेयर, ट्राइ-साइकिल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर दिव्यांग अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -