Saturday, July 5, 2025

कोरबा: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 22 नशेड़ी गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर और कोतवाली पुलिस ने नशाखोरी और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए महज 2 दिनों में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत की गई।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक सहित अन्य संदिग्ध स्थलों में दबिश देकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 12 व्यक्तियों को आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत गिरफ्तार किया। वहीं, खुले में नशाखोरी करने वाले 10 लोगों पर कोटपा एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -