Tuesday, October 14, 2025

गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ की बैठक में अनेक निर्णय

आज दिनांक 5/1/2025 को रामनगर जे.पी.कालोनी SECL कालोनी निवासी संस्था की जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह के प्रांगण में एक प्रबंधकारी णी बैठक आहूत की गई थी! बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री के.बी.गौतम, के द्वारा की गई! संरक्षक श्री हेमन्त कार्की, संरक्षक श्री असीम थापा, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सम्पत यादव, महासचिव श्रीमती ललिता सिंह, जिलाध्यक्ष श्री शंकर पुरी,सचिव श्री कमान सिंह कठायत, संगठन सचिव श्रीमती माया थापा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बालको श्री सी.बी.थामी, आजीवन सदस्य श्री जगन लाल, आजीवन सदस्य श्री उदय बहादुर सुब्बा, एवं सदस्य श्रीमती शशी थामी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सुभाष ब्लॉक निवासी श्रीमती शीतल थापा को ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा मनोनीत किया गया और शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी श्री नरेन्द्र गुरुंग को समाज का संरक्षण सदस्य मनोनीत किया गया! इसी क्रम में प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा सामाजिक मिलन व वनभ़ोज परसा खोला में दिनांक 12/जनवरी/2025 को मनाने का निर्णय लिया गया समाजिक मिलन व वनभ़ोज में महिलाओं व बच्चों का खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है! बैठक का संचालन संगठन सचिव श्रीमती माया थापा ने और महासचिव श्रीमती ललिता सिंह ने अगली बैठक फरवरी के प्रथम सप्ताह रविवार के दिन समय दोपहर दो बजे की घोषणा कर बैठक सम्पन्न की गई!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -