श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त कर कार्यवाही किया जा रहा है कि आज दिनांक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हरदी के कुछ लोग नाला किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाने हेतु पॉलीथीन में भरकर महुआ का पास रखे हुये है और महुआ शराब बनाने की फ़िराक में है। सूचना पर तत्काल ग्राम हरदी नाला किनारे पहुँचने 30 से 35 सफेद रंग पॉलीथिन में महुआ का पास, वजन करीबन 10 क्विंटल भरा हुआ मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती,स.उ.नि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्रआर उमेश साहू, संजीव शर्मा, आर. यादराम चंद्रा, श्याम गबेल, महासिंह सिदार, गणेश साहु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्राम हरदी में नाला के किनारे अवैध महुआ शराब निर्माण हेतु रखा 10 क्विंटल महुआ का पास किया नष्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -