सुकमा जिले के चिंगावरम में हुई नक्सली हिंसा की दर्दनाक घटना की आज 15वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस हृदयविदारक घटना में नक्सलियों ने एक यात्री बस को बम से उड़ाकर 15 निर्दोष ग्रामीणों और 16 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर दी थी। यह हमला छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे भीषण नक्सली वारदातों में से एक माना जाता है।
आज इस दुखद दिन को याद करते हुए जगदलपुर स्थित शहीद स्मारक (सिरहासार चौक) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में नागरिक, शहीदों के परिजन, पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए मोमबत्तियाँ जलाकर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरती हैं, लेकिन साथ ही सुरक्षा बलों और नागरिकों के हौसले को और मजबूत करती हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार और सुरक्षा बल नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं।
चिंगावरम की घटना आज भी छत्तीसगढ़ की जनता के मन में गहरी छाप छोड़ चुकी है, जिसमें मासूम बच्चों सहित कई आदिवासी ग्रामीणों और वीर पुलिस जवानों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह दिन शहीदों की स्मृति में एकजुटता, संवेदना और संकल्प का प्रतीक बन गया है।

