Monday, July 7, 2025

चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रुपयों से भरा बैग किया जब्त

बालोद। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को एसएसटी टीम ने 7 लाख कैश जब्त किया है. यह कार्रवाई गुंडरदेही विकासखंड के चिरचार पोस्ट के पास की गई है.जानकारी के अनुसार, एसएसटी दल ने जिले के गुंडरदेही विकासखंड के चिरचार पोस्ट में दुर्ग निवासी सागर केला के पास से बिना वैधानिक दस्तावेज के पास से नोटों से भरा बैग जब्त किया. जिसमें से 7 लाख रूपये की राशि बरामद हुई. एसडीएम और विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही के रिटर्निंग ऑफिसर मनोज मरकाम ने बताया कि एसएसटी टीम को गुंडरदेही विकासखंडके चिरचार पोस्ट में सागर केला के बैग के जांच के दौरान 7 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -