Saturday, September 6, 2025

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर उल्लास साक्षरता रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जांजगीर-चांपा 06 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी उल्लास साक्षरता रथ को आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, श्रीमती विजया सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकरी कर्मचारी उपस्थित थे। साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केंद्रित यह रथ जिले में विभिन्न स्थानों पर जाकर जन समुदाय को साक्षरता के लिए जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शासकीय, निजी विद्यालयों में शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -