जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में युवक संतोष कश्यप की हत्या के दो आरोपी रॉकी कश्यप (33) और जगदीश कश्यप (29) को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि,15 सितंबर की शाम को बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में सफेद रंग की बोरी में बंद अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी।
जिसकी पहचान संतोष कश्यप (37) के रूप में हुई थी। परिजनों ने बताया कि वह 13 सितंबर से लापता था, शिवरीनारायण थाने में 14 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। इस दौरान सूचना मिलने पर संदेही रॉकी कश्यप और जगदीश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धारदार हथियार से गर्दन में 2 से 3 बार हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार की है।




