छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के कार को टक्कर मारने के चलते हुआ। सभी लोग दुल्हन की विदाई कराकर बलौदा से लौट रहे थे। हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र में हुआ है।
: जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार तड़के विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया।