जांजगीर-चांपा। थाना नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे करण बंजारे निवासी केरा अपने कार्यस्थल दीपक पोल्ट्री फार्म जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपी रामखेलावन बंजारे उर्फ गुडवा (34 वर्ष), निवासी केरा ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब करण ने पैसे नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने अश्लील गालियां दीं, डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना की रिपोर्ट थाना नवागढ़ में दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध क्रमांक 348/25 कायम कर धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल एक्का, आरक्षक राजू कश्यप, चंद्रमणि कश्यप एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।