जांजगीर, 19 जनवरी। 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जांजगीर-चांपा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 21 और 22 जनवरी 2025 को पुलिस नियंत्रण कक्ष कार्यालय परिसर, कचहरी चौक, जांजगीर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगा।
कैम्प में क्या होगा खास?
इस कैंप में परिवहन विभाग द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों की जांच, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क भुगतान, और मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।
क्या लाएं साथ में?
इच्छुक आवेदकों को अपने साथ निम्न दस्तावेज लाने होंगे:
- जन्म प्रमाण और पता प्रमाण (10वीं की अंकसूची और आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति)।
- 1 कलर पासपोर्ट फोटो।
- ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।
सड़क सुरक्षा पर जानकारी भी मिलेगी
कैंप में पुलिस विभाग की ओर से वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा से जुड़ी विशेष जानकारियां दी जाएंगी। इससे न केवल आवेदकों को लाइसेंस मिलेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।