Thursday, January 29, 2026

जिले में सुरक्षा इंतजाम हुए पूरी तरह ध्वस्त

कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की हालत दयनीय होती जा रही है। मुख्य चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे या तो क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं या फिर रहस्यमय ढंग से गायब हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला चौक पर स्थापित दो कैमरों में से एक टूटकर नीचे गिर गया है, जबकि दूसरा कैमरा मौके से गायब पाया गया। यही नहीं, आसपास के अन्य खंभों पर लगे कैमरे भी निष्क्रिय अवस्था में हैं। यह मार्ग शहर के अत्यधिक व्यस्त मार्ग में से एक है, जहाँ दिन-रात ट्रैलर, हाइवा जैसे भारी वाहन गुजरते रहते हैं। वहीं, कुछ ही दूरी पर प्रसिद्ध मां सर्वमंगला देवी मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की अनुपस्थिति से नागरिकों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। सीसीटीवी कैमरे जहां एक ओर अपराधों की रोकथाम में मददगार होते हैं, वहीं किसी भी आपराधिक घटना में आरोपियों की पहचान में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी अनुपलब्धता संभावित अपराधों के लिए खुला मैदान तैयार कर सकती है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त और गायब कैमरों की जल्द से जल्द मरम्मत व पुनर्स्थापना की जाए, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा बहाल हो सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -