कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरबा के हरदीबाजार तहसील में पदस्थ पटवारी का नाम जुआ फड़ में पुलिस की कार्यवाही में सामने आया। जानकारी के अनुसार जांजगीर के रमन नगर स्थित एक मकान में चल रहे जुआ फड़ पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 पटवारी सहित कुल 8 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगो में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमन नगर स्थित घर में जुआ चल रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और सभी जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया।
छापेमारी के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे राजस्व विभाग और पटवारी संघ में भारी हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, विभागीय जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सख्त रुख अपनाने की संभावना है।
- Advertisement -
- Advertisement -

