आरोपियों के नाम
1- सरोज थवाईत पिता राम किशोर थवाईत उम्र 55 वर्ष निवासी खोखरा जांजगीर
2- भरत राठौर पिता सुंदरलाल राठौर उम्र 52 वर्ष निवासी खोखरा जांजगीर
3- रामनारायण राठौर पिता शांतिलाल राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी खोखरा जांजगीर
4- राजकुमार सूर्यवंशी पिता नत्थूराम सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी सुकली जांजगीर
5- विशाल सिंह पिता रणजीत सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सुकली जांजगीर
* जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे) ने थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में थाना कोतवाली और साइबर से एक संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गौद नाला के पास मे कुछ लोग रूपए पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, CSP कोतवाली श्री मती योगिता खापरडे को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना कोतवाली और साइबर से तत्काल एक संयुक्त टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम को आता देख जुआरी भगाने के फिराक में थे जिन्हें घेरा बंदी करके 05 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 18170/- रुपए तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया तथा सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा आरक्षक गिरीश कश्यप, श्रीकांत सिंह, शाहबाज का विशेष योगदान रहा



