डभरा, जिला सक्ती। थाना डभरा पुलिस ने आपसी षड्यंत्र और जालसाजी कर 7 एकड़ जमीन हड़पने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 323/2021 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत की गई।
मामले का विवरण:
प्रार्थी डोलनारायण पटेल (64 वर्ष), निवासी रेड़ा, थाना डभरा, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 7 एकड़ पैतृक भूमि को 1994-95 में आरोपियों शिवनंदन, खगेश्वर, घासीलाल, हेमप्रसाद, लक्ष्मीनारायण और देवनारायण पटेल ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प लिया। आरोपियों ने राजस्व अभिलेखों और नामांतरण पंजी में कुट रचना कर उनकी जमीन अपने नाम दर्ज कराई थी।