Wednesday, September 17, 2025

त्योहार के मद्देनज़र कोरबा पुलिस द्वारा शराब दुकानों एवं आहताओं की जांच

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला कोरबा में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर एवं अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्थित शराब दुकानों एवं आहताओं की सतत निगरानी एवं जांच करने के निर्देश प्राप्त हुए।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अनियंत्रित भीड़ अथवा अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी उद्देश्य से जिलेभर में निरंतर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके और नागरिक शांति एवं सुरक्षा के साथ त्यौहार मना सकें।

कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाने/चौकी को दें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -