Saturday, October 25, 2025

थाना डभरा पुलिस द्वारा महिला से छेड़‌छाड़ करने वाला

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना डभरा जिला सक्ती थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.10.2024 के शाम 07:00 बजे पीडिता अपने किराना दुकान में अकेली थी उसके घर के लोग दुर्गा पूजा मे गये थे उसी समय उसके गांव के किशोर बरेठ पिता समयलाल बरेठ उम्र 20 वर्ष साकिन चुराघाठा थाना डभरा बेईज्जती करने के नियत से प्रार्थिया के दुकान अंदर घुरकर छेड़छाड़ किया है, घटना की सूचना मिलते ही थाना उभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला संबंधी अपराध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक सी.एम. मालाकर, आर. मानसिंह कुर्रे, रमेश धिरहे, धनेश्वर दिवाकर का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -