Wednesday, January 28, 2026

थाना सिविल लाइन में दर्ज हुई अस्थि चोरी की रिपोर्ट, जांच शुरू

CG NEWS :  बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया। 10 वर्षीय बालक और उसकी 7 वर्षीय मासूम बहन हाथ में खाली अस्थि कलश लेकर सीधे थाने पहुंचे। बच्चों की मासूमियत और उनकी शिकायत ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को चौंका दिया।

मासूम बच्चों ने बताया कि उनके पिता आलोक ठाकरे की अस्थियां चोरी हो गई हैं और उनका परिवार उन्हें वापस चाहता है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारती नगर निवासी ठाकरे परिवार से जुड़ा है। आलोक ठाकरे पेशे से ठेकेदार थे। जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी और बहन के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते उनकी पत्नी ने परिवार से अलग रहना शुरू कर दिया था।

इस बीच पति आलोक ठाकरे ने पत्नी को वापस पाने के लिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह आलोक की पत्नी को ढूंढकर पेश करे। लेकिन पुलिस इस मामले में सफल नहीं हो पाई।

हाल ही में आलोक ठाकरे का निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार भारती नगर स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। लेकिन परिजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार के बाद अचानक उनकी पत्नी मुक्तिधाम में पहुंची और अस्थियों को पन्नी में भरकर अपने साथ ले गई, जिसकी CCTV फुटेज भी सामने आई है।

अस्थियों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने दोनों मासूम बच्चे सिविल लाइन थाना पहुंचे। पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह घटना न केवल परिवार में गहरे आहत करने वाली है, बल्कि मासूम बच्चों की मासूमियत और उनकी परेशानी ने पूरे शहर को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -