Monday, July 7, 2025

दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा:नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से मिले पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव, सिंधिया बोले- प्राथमिकता में है अंबिकापुर

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस जारी करने और शीघ्र कमर्शियल उड़ान प्रारंभ करने की मांग रखी। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने भरोसा दिया कि देश के चार छोटे एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता में हैं। इनमें अंबिकापुर भी शामिल है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।

टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को सफदरजंग एयरपोर्ट स्थिति राजीव भवन में स्थापित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सिंधिया ने कहा कि अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया अग्रिम चरण में है। अतिशीघ्र

रायपुर एवं वाराणसी के लिए फ्लाइट की रखी मांग
टीएस सिंहदेव ने आग्रह किया है कि शुरुआत में अंबिकापुर से रायपुर और अंबिकापुर से वाराणसी तक के फ्लाइट को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाए। इसपर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहमति जताई है। मई 2023 में डीजीसीए की टीम ने इस एयरपोर्ट की जांच के बाद कुछ कमियों को दुरुस्त करने को कहा था। जुलाई 2023 में इन कमियों को ठीक कर इसकी रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी गई थी, तब से दरिमा एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया लंबित है।

दो वर्ष पूर्व मिली थी स्वीकृति
करीब दो वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 43 करोड़ की राशि को माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन हेतु स्वीकृति जारी की थी। इस राशि का उपयोग कर एयरपोर्ट को 72 सीटर कमर्शियल प्लेन के उतरने के साथ ही नागरिक उड़ान के उद्देश्य से तैयार किया।

टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एवं एक्स में अपने अधिकृत एकाउंट से उड्डयन मंत्री सिंधिया से मुलाकात की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही सरगुजा अंचल के लोगों को हवाई सुविधाएं मिल सकेंगी।

अंबिकापुर के साथ ही सरगुजा अंचल के निवासियों को हवाई सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -