Tuesday, January 13, 2026

धान खरीदी को लेकर एसडीएम, तहसीलदार व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जांजगीर-चांपा 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा को लेकर एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में धान उपार्जन की प्रगति, टोकन सत्यापन, स्टेकिंग एवं भौतिक सत्यापन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिक है, इसलिए इस कार्य में पूर्ण सतर्कता एवं पारदर्शिता आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में वास्तविक किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में भौतिक सत्यापन कार्य पूरी सावधानी के साथ करने कहा। कलेक्टर ने स्टेकिंग कार्य को निर्धारित मापदंडों के अनुसार कराने पर भी विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने रकबा समर्पण की जानकारी ली तथा सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने बैठक में राइस मिलों द्वारा धान उठाव, भंडारण, कस्टम मिलिंग एवं चावल जमा की स्थिति की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू, सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -