नगरीय निकाय चुनाव…7 जगह बिना वोटिंग बीजेपी की जीत:आज रायगढ़ के 2, भिलाई निगम से एक कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

0
27

रायगढ़ नगर निगम के 2 बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी और नारायण पटेल को वॉकओवर मिला है।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। आज शाम तक चुनाव चिन्ह भी जारी हो जाएगा। 11 फरवरी को वोटिंग और 15 फरवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही 7 जगह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है।

नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को झटके लगे हैं। रायगढ़ नगर निगम से 2 पार्षद प्रत्याशी और भिलाई से एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है। ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है। रायगढ़ में इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी में विवाद के भी हालात बने।

महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। पार्षद पद के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले कल, धमतरी में कांग्रेस मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है।

रायगढ़ नगर निगम के 2 बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी और नारायण पटेल को वॉकओवर मिला है।