Friday, October 24, 2025

नगर निगम जगदलपुर द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन, बस्तर सांसद महेश कश्यप रहे मुख्य अतिथि

सुजाता चक्रवर्ती.सुशासन तिहार के अंतर्गत आज सोमवार को जलनी माता मंदिर प्रांगण में नगर निगम जगदलपुर के द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए। इस समाधान शिविर में कुल 7 वार्ड को शामिल किया गया है, जिनमें दलपत सागर वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, छत्रपति शिवाजी वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, अटल बिहारी वाजपेई वार्ड, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड शामिल हैं। मालूम हो की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समस्याओं का निराकरण हो रहा है। आज के समाधान शिविर में सात वार्ड के लोग शामिल हुए हैं। क्लस्टर के आधार पर यह शिविर जगह-जगह आयोजित किया जा रहे हैं। सुशासन तिहार के अंतर्गत कई ऐसे प्रकरण है जिनका तवरित निराकरण भी किया जा रहा है। अपनी आवश्यकातों को लेकर लोगों ने जो समस्याएं रखी थी उसके अनुरूप उनका समाधान किया जा रहा है। बड़े ही संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अनेक प्रकरण का निराकरण समाधान शिविर में ही किया जा रहा है। आज के शिविर में महापौर संजय पाण्डे, निगम स्पीकर खेमसिंह देवांगन, पूर्व महापौर सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता, योगेंद्र पाण्डे, संग्राम सिंह राणा, राणा घोस, संजय विश्वकर्मा, कलावती कसेर, पार्षद नरसिंह राव, श्याम सुंदर बघेल, संतोष गौर, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, गायत्री बघेल, पूनम सिन्हा, आशा साहू, उर्मिला यादव, बसंती समरथ, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा, मंदिर के पुजारी रामदास, पटेल बलिराम, राजपाल कसेर, रितेश सिन्हा, बीजुली वैद्य, शशि नाथ पाठक, वीरेन्द्र जोशी, भुनेश्वर ध्रुव, प्रशांत पानीग्राही, संजय चंद्राकर, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन अफजल अली ने किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -