न्यूज़ चांपा । कोसा ,कांसा एव कंचन की पवित्र चांपा में दिनांक 12 जनवरी, 2025 से अथश्री रामकथा का आयोजन परम श्रद्धेय पंडित शंभुशरण लाटा , कोलकाता के मुखारविंद से किया जाएगा । आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ( आई पी एस) को इस संदर्भित एक निमंत्रण-पत्र देने पहुंचे । प्रतिनिधि मंडल में पूर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश कुमार अग्रवाल , डीबी वेंचर्स तनिष्क के संचालक धीरेन्द्र बाजपेयी , पार्षद नागेंद्र गुप्ता , विष्णु अग्रवाल , रामगोपाल सोमानी, जो कि किराना व्यापारी बलारा देवांगन के साथ पत्रकार शैलेश कुमार शर्मा ने सविनय अनुरोध करते हुए रामकथा का रसपान का आग्रह किया हैं । धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि भारत-वर्ष ही नहीं बल्कि विश्व इतिहास में हजारों वर्षों से जनमानस में जिस महान विभूतियों के चरित्र को प्रभावित किया हैं उनमें श्रेष्ठ भगवान श्रीरामचन्द्र जी का चरित्र रहा हैं । श्रीरामचन्द्र जी का जन्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रूप में जन्म-जयंती मनाया जा रहा हैं । मर्यादित जीवन का सबसे सुंदर उदाहरण हमें रामचन्द्र जी के जीवन दर्शन से ही प्राप्त होता हैं । गुरू कुल के शिक्षा-दीक्षा से लेकर गुरू आश्रम की रक्षा करने का दायित्व बालक राम ने अच्छे ढंग से निभाया और राजा दशरथ नन्दन के ज्येष्ठ पुत्र रत्न के रूप में जीवन की तमाम कठिनाईयों से गुजरते हुए एक श्रेष्ठ मानव के रुप में उभरे । भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी देश-विदेश में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों मंदिर हैं । श्रीराम दरबार की पूजा-आराधना आज़ भी श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती हैं । वर्षों बीत जाने के बाद भी भगवान श्रीरामचन्द्र जी जन-जन के ह्दय में प्रतिष्ठित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं । आयोजन समिति के सुसंयोगु से दिनांक 12 जनवरी,2025 से धार्मिक नगरी चांपा में सुप्रसिद्ध राम कथावाचक श्रद्घेय पंड़ित शंभुशरण लाटा कोलकाता के मुखारविंद से श्रीराम कथा महात्म्य सुनने का सौभाग्य मिलेगा , वास्तव में यह आयोजन समिति या भगवान की कृपा से ही संभव हैं , आयोजन के सफलता की कामना करता हूं ।
- Advertisement -