कोरबा, 23 जुलाई 2025। गुदा रोग से परेशान मरीजों के लिए राहत की खबर है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा कोरबा एवं जैन समाज कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में 30 जुलाई 2025 को एक निःशुल्क शासकीय पाइल्स चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर जैन भवन, पुराना बस स्टैंड, कोरबा में आयोजित होगा।
इस विशेष चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. पवन मिश्रा (एम.एस. आयु. जनरल सर्जरी), गुदारोग विशेषज्ञ करेंगे, जो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), जयपुर से प्रशिक्षित हैं। शिविर का मार्गदर्शन डॉ. उदय शर्मा, जिला आयुष अधिकारी, कोरबा (छ.ग.) द्वारा किया जाएगा।
शिविर में आने वाले मरीजों को बवासीर, भगंदर, फिशर जैसी गुदा रोग संबंधी समस्याओं की जांच व आयुर्वेद पद्धति से परामर्श व उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है। इच्छुक मरीज मोबाइल नंबर 8305562114 पर संपर्क कर सकते हैं।