Sunday, October 26, 2025

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा मीरा रिसोर्ट में प्रारंभ, 12 से 18 जुलाई तक होगा आयोजन

कोरबा। श्रावण मास के पावन अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन मीरा रिसोर्ट, कुदुरमाल में प्रारंभ हो गया है। यह दिव्य कथा 12 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रतिदिन आयोजित होगी।

कथा का समय रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ लें।

विशेष व्यवस्था के तहत आयोजन स्थल पर यजमानों के लिए प्रत्यक्ष कथा श्रवण की सुविधा रखी गई है, जबकि अन्य श्रद्धालु आस्था चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कथा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

कथा में भगवान शिव की महिमा, भक्ति, आदर्श जीवन के प्रसंगों के साथ-साथ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जाप का महत्व बताया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि श्रावण मास में इस कथा का श्रवण अत्यंत फलदायी माना गया है।

श्रद्धालुओं से अपील है कि वे समय पर पहुंचें और शांतिपूर्वक आयोजन में सहभागी बनें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -