Monday, July 7, 2025

*पटवारी के कार्यरवैये से परेशान ग्रामीण किसान, कलेक्टर से की गई शिकायत*

*कोरबा/चैतमा:-* जिले के रानिमं. चैतमा अंतर्गत हल्का नम्बर 25 में पदस्थ पटवारी मंजीत लकड़ा के कार्यरवैये से परेशान ठाड़पखना, डोड़की एवं सगुना के किसानों ने लिखित शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में दिया है। ग्रामीण जयपाल सिंह, ईश्वर सिंह, भैयाराम, शिवकुमार, समेलाल, सरजू सिंह सहित एक दर्जन से अधिक किसानों द्वारा हस्ताक्षरमय दिए गए अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि पटवारी मंजीत लकड़ा के उदासीन रवैया से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। पटवारी अपने कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहते है, कभी कभार ही भेंट हो पाती है। इस पर भी गोलमोल जवाब देकर कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है। पट्टा वितरण में भी मनमानी की गई है। जिससे लाभार्थी किसानों को पट्टा प्राप्त नही हो पाया है। किसानों द्वारा उचित कार्यवाही किये जाने की मांग कलेक्टर से की गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -